अमोल मालुसरे – सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 धारा २ (क) में “समुचित सरकार’ की परिभाषा क्या है? इसमें क्था –क्या सम्मलित किया गया है?

अमोल मालुसरे – सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 धारा २ (क)  में  “समुचित सरकार’ की परिभाषा क्या है? इसमें क्था –क्या सम्मलित किया गया है?

 

उत्तर – सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 कि धारा २ (क) में “समुचित सरकार’ को परिभाषीत किया गया है।

 

धारा २ परिभाषाएं- इस अधिनियम में, जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो-

(क) “समुचित सरकार’ से किसी ऐसे लोक प्राधिकरण के संबंध मे जो-

(i)  केन्द्रीय सरकार या संघ राज्यक्षेत्र द्वारा स्थापित, गठित, उसके स्वामित्वाधीन, नियंत्राणाधीन या उसके द्वारा प्रत्यक्ष रूप से या अप्रत्यक्ष रूप से उपलब्भ कराई गई निधियों द्वारा पूर्णतया वित्तपोषित किया जाता है, केन्द्रीय सरकार अभिप्रेत है;

(ii) राज्य सरकार द्वारा स्थापित गठित, उसके स्वामित्वाधीन, नियंत्राणाधीन या उसके द्वारा प्रत्यक्ष रूप से या अप्रत्यक्ष रूप से उपलब्भ कराई गई निधियों द्वारा पूर्णतया वित्तपोषित किया जाता है, केन्द्रीय सरकार अभिप्रेत है;

Leave a comment