अमोल मालुसरे -सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 मे धारा २ (छ) के अनूसार “ विहीत” कि परिभाषा क्या है? इसमें “ विहीत” से क्या अभिप्रेत है?

अमोल मालुसरे -सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 मे धारा २ (छ) के अनूसार “ विहीत”   कि परिभाषा क्या है? इसमें “ विहीत”  से क्या अभिप्रेत है?

 उत्तर – सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 कि धारा २ (छ)  में “ विहीत”  को परिभाषीत किया गया है।

धारा २ परिभाषाएं- इस अधिनियम में, जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो-धारा २ (छ)   “ विहीत” से यथास्थिती, समुचित सरकार या सक्षम प्राधिकारी द्वारा अधिनियम के अधीन बनाए गए नियमों द्वारा विहित अभिप्रेत है।

Leave a comment