अमोल मालुसरे – सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 मे धारा २ (झ) में अभिलेख कि परिभाषा क्या है ? इसमें अभिलेख से क्या अभिप्रेत है ?

अमोल मालुसरे – सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 मे धारा २ (झ) में अभिलेख कि परिभाषा क्या है ? इसमें  अभिलेख  से क्या अभिप्रेत है ?

 उत्तर – सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 कि धारा २ (झ) में अभिलेख को परिभाषीत किया गया है।

धारा २ परिभाषाएं- इस अधिनियम में, जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो-

 

धारा २  (झ)  अभिलेख में निम्नलिखित सम्मिलित है-

(क) कोई दस्तावेज, पाण्डुलिपि और फाइल;

(ख) किसी दस्तावेज की कोई माइक्रोफिल्म, माइक्रोफिशे और प्रतिकृति प्रति;

(ग)  ऐसी माइक्रोफिल्म में सन्निविष्ट प्रतिबिम्ब का पुनरूत्पादन और

(घ) किसी कम्प्युटर द्वारा या किसी अन्य युक्ति द्वारा उत्पादित कोई अन्य सामग्री।

Leave a comment